मसूड़ों से आता खून बढ़ाता हैं चिंता, इन घरेलू उपायों से मिलेगा आपको आराम

By: Ankur Sun, 21 May 2023 09:30:17

मसूड़ों से आता खून बढ़ाता हैं चिंता, इन घरेलू उपायों से मिलेगा आपको आराम

दांत हमारे शरीर का अभिन्न हिस्सा हैं जो भोजन को चबाने के साथ ही चेहरे की सुंदरता को भी बढ़ाने का काम करता हैं। दांतों में आई कोई भी समस्या चिंता बढ़ा देती हैं। दांतों की सही तरीके से देखभाल नहीं करने के कारण मुंह में बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं। कुछ समय बाद ये बैक्टीरिया दांतों में दर्द, मुंह में बदबू और मसूड़ों में खून आने की वजह बन जाता है। मसूड़ों से खून आना एक मेडिकल कंडिशन है। कई बार हम मसूड़ों से खून आने की समस्या को सामान्य मानकर अनदेखा कर देते हैं लेकिन अगर यह बढ़ जाए तो आगे चलकर गंभीर बीमारी का रूप भी ले सकती है। आप भी ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर मसूड़ों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। आइये जानते हैं इन घरेलू उपयों के बारे में...

natural remedies for bleeding gums,home treatments for gum bleeding,bleeding gums home remedies,reduce gum bleeding naturally,diy remedies for bleeding gums,natural solutions for gum health,homemade treatments for oral bleeding,natural remedies for gum inflammation,soothe and heal bleeding gums at home,effective home remedies for bleeding gums

हल्दी

हेल्थ और स्किन के लिए लाभकारी माने जाने वाली हल्दी से मुंह और दांतों की परेशानियों को दूर किया जा सकता है। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटी सेप्टिक गुण समस्या को खत्म करने में कारगर माने जाते हैं। इसकी खासियत है कि इसके इन प्राकृतिक गुणों की मदद से पायरिया को जड़ से खत्म किया जा सकता है। पायरिया को खत्म करने के लिए सुबह-सुबह हल्दी वाले पानी का कुल्ला करें। ऐसा कुछ दिनों तक लगातार करने के बाद आप राहत महसूस करेंगे।

natural remedies for bleeding gums,home treatments for gum bleeding,bleeding gums home remedies,reduce gum bleeding naturally,diy remedies for bleeding gums,natural solutions for gum health,homemade treatments for oral bleeding,natural remedies for gum inflammation,soothe and heal bleeding gums at home,effective home remedies for bleeding gums

हाइड्रोजन पेरोक्साइड

हाइड्रोजन पेरोक्साइड पट्टिका को हटाने का काम करता है। यह मसूड़ों के स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकता है। यह रक्तस्राव को रोक सकता है। यदि आपके मसूड़ों से खून आ रहा है, तो ब्रश करने के बाद हाइड्रोजन पेरोक्साइड से रोजाना कुल्ला करें। ध्यान रहे कि इस घोल को न निगलें।

natural remedies for bleeding gums,home treatments for gum bleeding,bleeding gums home remedies,reduce gum bleeding naturally,diy remedies for bleeding gums,natural solutions for gum health,homemade treatments for oral bleeding,natural remedies for gum inflammation,soothe and heal bleeding gums at home,effective home remedies for bleeding gums

शहद

शहद एंटी-बैक्टीरियल है, जिसमें मसूड़ों में सूजन और खून आने जैसे बैक्टीरियल संक्रमण से लड़ने के गुण पाए जाते हैं। मसूड़ों की सूजन कम करने वाले एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण भी होते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए उंगुली में थोड़ा सा शहद लें और हल्के-हल्के मसूड़ों पर मसाज करें। ऐसा कम से कम दिन में दो बार करें।

natural remedies for bleeding gums,home treatments for gum bleeding,bleeding gums home remedies,reduce gum bleeding naturally,diy remedies for bleeding gums,natural solutions for gum health,homemade treatments for oral bleeding,natural remedies for gum inflammation,soothe and heal bleeding gums at home,effective home remedies for bleeding gums

नारियल तेल

एक चम्मच नारियल तेल लें और उंगलियों की मदद से इस तेल को मसूड़ों पर लगाएं और मालिश करें। आपको ऐसा 10 से 15 मिनट तक करना है। नारियल के तेल में सूजन-रोधी और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं जो कि दांतों को साफ रखने के साथ-साथ मसूड़ों से खून आने और सूजन की समस्या को भी दूर करते हैं।

natural remedies for bleeding gums,home treatments for gum bleeding,bleeding gums home remedies,reduce gum bleeding naturally,diy remedies for bleeding gums,natural solutions for gum health,homemade treatments for oral bleeding,natural remedies for gum inflammation,soothe and heal bleeding gums at home,effective home remedies for bleeding gums

फिटकरी

दांतों के लिए फिटकरी बेहद फायदेमंद होता है। दांतों में दर्द हो या फिर दांतों से खून आ रहा हो फिटकरी दांतों के लिए रामबाण इलाज कहलाती है। मसूड़ों से आ रहे खून को रोकने के लिए आप पानी में फिटकरी का टुकड़ा डाल कर उसे घुलने दें, 5-10 मिनट बाद आप देखेंगे कि पानी का रंग सफेद हो रहा है। इस पानी से आप दिन में 4-5 बार कुल्ला करें। दांतों में दर्द है तो भी इस नुस्खे को आजमा सकते हैं।

natural remedies for bleeding gums,home treatments for gum bleeding,bleeding gums home remedies,reduce gum bleeding naturally,diy remedies for bleeding gums,natural solutions for gum health,homemade treatments for oral bleeding,natural remedies for gum inflammation,soothe and heal bleeding gums at home,effective home remedies for bleeding gums

लौंग का तेल

लौंग का तेल एंटी-बैक्टीरियल गुणों के भरपूर होता है। साथ ही एंटी-बैक्टीरियल गुण मसूड़ों से खून बहने की समस्या के खिलाफ बेहद फायदेमंद साबित होते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि मसूड़ों पर सीधे लौंग का तेल लगा सकते हैं। लौंग के तेल की कुछ बूंदें लें और इसे थोड़ा गर्म करें। फिर इस गर्म लौंग के तेल को मसूड़ों पर दिन में 2 बार लगाएं। इसे मसूड़ों पर लगभग 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

natural remedies for bleeding gums,home treatments for gum bleeding,bleeding gums home remedies,reduce gum bleeding naturally,diy remedies for bleeding gums,natural solutions for gum health,homemade treatments for oral bleeding,natural remedies for gum inflammation,soothe and heal bleeding gums at home,effective home remedies for bleeding gums

नींबू पानी

अगर हर समय कुछ खाने और ब्रश करने से मसूड़ों से खून निकल रहा है तो आप नींबू पानी इस्तेमाल करके भी इस परेशानी को दूर कर सकती हैं। इसके लिए आप हल्का गुनगुना पानी में तीन से चार नींबू के बूंदें मिलाकर दिन से कम से कम 5 बार कुल्ला करें। इससे खून आना भी बंद हो जाएगा और दर्द से भी आपको राहत मिलेगी।

natural remedies for bleeding gums,home treatments for gum bleeding,bleeding gums home remedies,reduce gum bleeding naturally,diy remedies for bleeding gums,natural solutions for gum health,homemade treatments for oral bleeding,natural remedies for gum inflammation,soothe and heal bleeding gums at home,effective home remedies for bleeding gums

ठंडी सिकाई

मसूड़ों में सूजन या खून आने पर उस हिस्से की बर्फ से सिकाई करने पर भी आराम मिलता है। किसी चोट या कट लगने के कारण मसूड़ों में सूजन को भी ठंडी सिकाई से ठीक किया जा सकता है। इससे जिंजिवाइटिस के कारण होने वाले दर्द और सूजन को कम करने में मदद मिल सकती है। 10 मिनट तक मसूड़ों की बर्फ से सिकाई करें और फिर 10 मिनट रूक कर दोबारा ऐसा करें।

natural remedies for bleeding gums,home treatments for gum bleeding,bleeding gums home remedies,reduce gum bleeding naturally,diy remedies for bleeding gums,natural solutions for gum health,homemade treatments for oral bleeding,natural remedies for gum inflammation,soothe and heal bleeding gums at home,effective home remedies for bleeding gums

नमक का पानी

नमक के पानी का नियमित इस्तेमाल मसूड़ों से खून बहने के प्रभावी घरेलू उपचार में से एक है। नमक में एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो मसूड़ों में सूजन और संक्रमण को कम करने में उपयोगी होता है। नमक की कुछ मात्रा के साथ थोड़ा गर्म पानी मिलाएं और इससे कुल्ला करें। बेहतर नतीजों के लिए दिन में लगभग 2-3 बार ऐसा कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# भारतीय लाइसेंस की मदद से इन 10 देशों में कर सकते हैं ड्राइविंग, घूमने जाएं तो जरूर लें मजा

# शिमला जाएं तो जरूर लें इन व्यंजनों का स्वाद, नहीं थकेंगे इनकी तारीफ करते

# विदेशियों के पसंदीदा पर्यटन स्थल हैं ये भारतीय हिल स्टेशन, दोस्तों संग बनाए घूमने का प्लान

# रिश्ते के लिए खतरनाक हैं पार्टनर की नाराजगी, इन तरीकों से सुधारे अपने संबंध

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com